सांसद संजय सेठ(Sanjay Seth) ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री (Union Minister of Coal) प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सांसद ने खलारी के राय शिशु मंदिर विद्यालय से डकरा चौक तक सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार जताया। वहीं खलारी में बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय का संचालन पुनः आरंभ करने का आग्रह भी केंद्रीय मंत्री से किया। सांसद ने उनसे कहा कि यह कोयला खनन प्रभावित क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में इस व्यवसाय से जुड़े लोग रहते हैं। बच्चों के पठन-पाठन के लिए क्षेत्र में कोई अच्छा विद्यालय भी नहीं है। इस दृष्टि से यह केंद्रीय विद्यालय का संचालन अति आवश्यक है।
डीएमएफटी से संबंधित मुद्दे से भी अवगत कराया
वहीँ सांसद (Sanjay Seth) ने केंद्रीय मंत्री से कोयला खनन वाले क्षेत्र के नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो सके, इस हेतु कई सुझाव दिए। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को डीएमएफटी से संबंधित मुद्दे और इससे हो रहे कार्यों से भी अवगत कराया। उनसे कहा कि डीएमएफटी की राशि उस क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए खर्च हो, इस दिशा में प्रशासन को दिशा निर्देश दिया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त खलारी व आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हो सके, उस क्षेत्र का समुचित विकास हो, इसके लिए भी सांसद ने कई सुझाव केंद्रीय मंत्री को दिए। श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि कोयला खनन वाले क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण भी हो सके, इस दिशा में भी हम सबको काम करना चाहिए, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बात कही।
ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री Jagarnath Mahto को जान से मारने की मिली धमकी