समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची राजनीति

प्रधानमंत्री से मिले सांसद Sanjay Seth, पीएम ने की खेल महोत्सव, टॉय बैंक और बुक बैंक की तारीफ

image source : social media

रांची के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने शुक्रवार को  नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। इस मुलाकात के क्रम में सांसद ने उन्हें हाल की अपनी गतिविधियों से अवगत कराया। सांसद (Sanjay Seth) ने परीक्षा पे चर्चा से पूर्व बच्चों के लिए हुए ड्राइंग प्रतियोगिता से अवगत कराते हुए पुरस्कृत पेंटिंग्स को प्रधानमंत्री को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने बच्चों के द्वारा किए गए पेंटिंग की खूब सराहना की।

सांसद खेल महोत्सव की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी

इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री ने सांसद (Sanjay Seth) को साधुवाद दिया। सांसद ने हाल में ही खेलगांव में संपन्न हुए सांसद खेल महोत्सव की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी और इससे संबंधित बुकलेट उन्हें भेंट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस खेल महोत्सव में 5000 से अधिक खिलाड़ियों ने शिरकत की। प्रधानमंत्री ने सांसद खेल महोत्सव के सफलतम आयोजन के लिए सांसद को बधाई और साधुवाद दिया। वही श्री अन्न होली मिलन समारोह में हुए कार्यक्रम से भी सांसद ने अवगत कराया और प्रधानमंत्री को बताया कि इस होली मिलन समारोह में सिर्फ श्री अन्न यानि मोटे अनाज से बने पकवान बनाए गए ताकि स्थानीय और छोटे किसानों और उनकी उपज के प्रति लोगों का रुझान बढ़े। श्री अन्न के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े।

प्रधानमंत्री को सांसद सांस्कृतिक महोत्सव से रूबरू कराया

मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले सांसद सांस्कृतिक महोत्सव से भी सांसद ने प्रधानमंत्री को रूबरू कराया और बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के कलाकारों के प्रमोशन और मोटिवेशन के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रांची लोकसभा क्षेत्र के कलाकारों को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराया जाएगा। आगे भी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए काम किया जाएगा।

रांची में चल रहे बुक बैंक से अवगत कराया

श्री सेठ (Sanjay Seth) ने प्रधानमंत्री को रांची में चल रहे बुक बैंक से अवगत कराया और बताया कि अभी तक बुक बैंक से 3 लाख 20 हजार से अधिक पुस्तकें विद्यार्थियों के बीच वितरित की जा चुकी है। वही प्रधानमंत्री के सुझाव पर आरंभ किए गए टॉय बैंक की प्रगति की जानकारी भी सांसद ने प्रधानमंत्री को दी और बताया कि अब तक बैंक के माध्यम से 47 हजार से अधिक खिलौने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र और बच्चों के बीच वितरित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सांसद श्री संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने रांची लोकसभा क्षेत्र में चल रही सामाजिक गतिविधियों की तारीफ की है और लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। सांसद ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज अपनी गतिविधियों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने का अवसर प्राप्त हुआ। समाज हित में मेरी गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी, इसके लिए प्रधानमंत्री से आशीर्वाद भी मिला। उनसे मुलाकात के बाद नई ऊर्जा और उत्साह भी मिला है।

 ये भी पढ़ें : Nishikant Dubey का TMC सांसद महुआ मोइत्रा और विधायक दीपिका को जवाब – आप सभी घटिया मानसिकता के साथ जीते रहिए

 

Related posts

Picture Perfect: CM Yogi के कंधे पर PM Modi का हाथ, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे जबरदस्त कमेंट्स

Manoj Singh

राज्यसभा में और बढ़ी भाजपा की ताकत, उच्च सदन में अब 101 ‘कमल दल’, आप की सीटें कांग्रेस से ज्यादा

Pramod Kumar

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, भारी गोलीबारी में गंवाई जान, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Sumeet Roy