Jharkhand: देवघर के भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के विरोध में सांसद निशिकांत दुबे रखेंगे मौन व्रत

MP Nishikant Dubey will observe a silent fast in protest against the murderous attack on BJP leader

देवघर में भाजपा नेता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे बुधवार को 12 घंटे का मौन धारण करेंगे। सांसद ने इसकी जानकारी X पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। बता दें कि देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के भूलियामारनी के भाजपा नेता अविनाश महतो पर अजय नदी नवाडीह तिलजोरी घाट के समीप तीन मोटरसाइकिल पर आये अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। हमलावरों ने अविनाश महतो की लाठी, रड, बैट से जमकर पिटाई की थी। हमले में अविनाश महतो बुरी तरह से घायल हो गये थे। इसी घटना के विरोध में सांसद निशिकांत दुबे ने मौन व्रत का ऐलान किया है।

सांसद निशिकांत दुबे ने X पर अपने पोस्ट में लिखा-

देवघर भाजपा @BJP4Jharkhand  के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला दुखद है। यदि समाज के सभ्य व सीधे व्यक्ति का जान सुरक्षित नहीं है तो झारखंड सरकार के मंशा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है ।विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को मारने व डराने की यह रणनीति है।हम इस गुंडागर्दी का पुरज़ोर विरोध करेंगे। कल मैं 12 घंटे के मौन पर रहूंगा @yourBabulal

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Odisha: गवर्नर के बेटे पर इल्जाम की ‘सजा’! तबादला कर राजभवन से गृह विभाग भेजा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *