गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का पेश किया ‘सुबूत’

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर राजनीतिक घमसान मचा हुआ है। झारखंड में इस समय विधानसभा चुनाव का शोर चारों ओर है और भाजपा की ओर से बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया जा रहा है। ऐसे में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार का एक पत्र X पर वायरल किया है (इस पत्र की पुष्टि समाचार-प्लस नहीं करता है)। इस पत्र के माध्यम से सांसद ने राज्य सरकार पर यह आरोप लगाया है झारखंड में बहन-बेटियों की इज्जत के साथ उनकी जमीनें लूटी जा रही हैं।

गोड्डा सांसद ने अपने पोस्ट में लिखा-

यह है झारखंड में आदिवासी की आबादी कम होने तथा बांग्लादेशी घुसपैठों को भारत का नागरिक बनाकर हमारे बहन बेटियों की इज़्ज़त तथा ज़मीन लूटने का सुबूत। यह पत्र झारखंड सरकार का है।वोट बैंक के लिए कॉंग्रेस व झामुमो हमारे संथालपरगना को बांग्लादेश में मिलाने की साज़िश रच रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 2025 में शुरू हो रही भारत की जनगणना, जाति-सम्प्रदाय के आंकड़ों सहित और भी क्या है नया?