MP News: शिवलिंग बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत

image source: social media

Madhya Pradesh Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार सुबह एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुए हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. घटना शाहपुर (Madhya Pradesh)  के हदौल मंदिर की है. जहां मंदिर परिसर में भागवत कथा और शिवलिंग निर्माण का आयोजन चल रहा था. और इसमें बच्चे भी बड़ी संख्या में शिवलिंग बनाने पहुंचे. इस दौरान परिसर स्थित एक जर्जर भवन की दीवार गिर गई. इस हादसे  में  कई बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हादसे में मौके पर ही 6 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि मृतकों का आंकड़ा बाद में बढ़ गया. इस हादसे में अब तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के बगल  में स्थित जर्जर भवन करीब 25 साल पुराना था. इसकी कच्ची दीवार अचानक भरभराकर सीधे बच्चों पर गिर गई.

CM मोहन यादव ने जताया शोक
सागर (Madhya Pradesh) हादसे पर CM मोहन यादव ने शोक जताया है. उन्होंने लिखा- ‘आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. ऊं शांति.’  CM मोहन यादव (Madhya Pradesh) ने मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की बात कही है.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Ranchi: वकील हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद लगी गोली, अस्पताल में भर्ती