20 सितंबर को देखें अपनी पसंदीदा फिल्म सिर्फ और सिर्फ 99 रपए में

Movie Offer

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर अपनी पसंदीदा फिल्म को मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं। इस साल नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को है, जबकि साल 2023 में यह 13 अक्टूबर को मनाया गया था। मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस दिन देशभर के 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर सिर्फ 99 रुपये में अपनी फेवरेट फिल्म देख सकेंगे। 20 सितंबर को देशभर में सस्ते दामों पर फिल्म दिखाई जाएगी। आप 99 रुपये का टिकट लेकर अपनी पसंद की फिल्म देख सकते हैं। मूवी टिकट के लिए 300-400 रुपये नहीं चुकाने पड़ेंगे। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट भी है। इसमें 3D, रेक्लाइनर्स और प्रीमियम फॉर्मट शामिल नहीं है। पर 20 सितंबर को लगभग सभी थिएटर्स टिकट बुकिंग प्रोसेस में अपने कस्टमर्स को 99 रुपये वाला ऑफर देंगे। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’, ‘तुम्बाड़’, ‘गोट’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ जैसी फिल्में छाई हुई हैं। कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों को दोबारा रिलीज किया गया है। इसके अलावा 20 सितंबर को सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ भी रिलीज हो रही है। 99 रुपये की टिकट वाले ऑफर का फायदा उठाने के लिए बस अपनी लोकेशन सिलेक्ट करें, डेट में 20 सितंबर चुनें और फिर जो फिल्म देखनी है, उसका नाम सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना टिकट बुक ऑप्शन पर जाकर अपनी सीट बुक करें और पेमेंट करें।