Motihari News: BEO का शिक्षक से घूस मांगते हुए VIDEO वायरल, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

Motihari News: मोतिहारी का शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहता है। एकबार फिर इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.  वीडियो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने ही शिक्षक से किसी कार्य के लिए घूस मांग रहे हैं. वीडियो में राजकीय मध्य विद्यालय सरकार के प्रखण्ड शिक्षक सुमन कुमार राम से रामगढ़वा प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत देने के बाद काम करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

वीडियो रामगढ़वा (Motihari) के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की है, जहाँ एक शिक्षक से उसके लोन के कागजात और पे फिक्सेसन पर साइन करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी, तब शिक्षक ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का वीडियो बना लिया था । जिसके वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकरी ने संज्ञान लिया है और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए जाँच बैठा दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : बिहार का कुख्यात 2 लाख का इनामी गैंगस्टर सरोज राय गुरुग्राम में ढेर