समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Motihari News: मोतिहारी में 8 लोगों की संदिग्ध मौत से हडकंप, वजह जहरीली शराब या डायरिया ?

Motihari News

Motihari News: बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ संदिग्ध अवस्था में बारी बारी से आठ लोगो कि मौत हो गई है. जिले के तीन प्रखंड के विबिन्न गांव से मौत कि सूचना है। इन मौतों को लेकर तरह-तरह की चर्चायें चल रही है। कुछ लोग जहरीली शराब पीने से इनकी मौत होने की बात बता रहे है तो वहीं प्रशासन डायरिया से मौत की संभावना बता रही है ।

हालांकि मरने वालो के आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है।क्योंकि लगभग सात लोगों की गंभीर स्थिति में विभिन्न जगहों पर इलाज चलने की बात बतायी जा रही है। लोगों के मौत का सिलसिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात्रि में शुरू हुई।जो शुक्रवार के देर रात चला और मृतकों की संख्या आठ तक पहुंच गई।सबसे पहले जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता पुत्र की चार घंटे के अंतराल पर मौत हो गई।पहले पिता नवल दास की मौत हुई।

फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई।दोनों के शव को परिजनों ने जला दिया।जबकि नवल के पतोहु की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है।घटना के बाद मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग,स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे।जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण डायरिया बताया और बिमार पड़े लोगों को डायरिया से ग्रसित बताया।वहीं मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह की स्थिति नाजुक होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इधर तुरकौलिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर में भी चार लोगो के मरने कि सुचना है वही यहाँ भी तीन लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है । गांव में मेडिकल टीम भी पहुची है ।

लेकिन जिन लोगो को इलाज के लिए ले जाया गया है उसमें से प्रमोद और रामेश्वर साह बता रहे हैं कि ये लोग परसों शाम को लोकल शराब पिया और कल से तबियत बिगड़ने लगी अब साफ दिखाई नहीं दे रहा है । वही इन लोगो ने जिस जटा राम से शराब खरीद कर पिया है उस व्यक्ति कि भी मौत हो गई है । जिसे आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया गया है। इधर इस मामले में सिविलसर्जन पुष्ट नहीं कर रहे है कि मौत कि वजह क्या है ।

इसे भी पढें: रांची की ये जगह गर्मी में देगी मनाली और शिमला जैसी ठंड का अनुभव, इस मौसम के लिए हैं बेस्ट Tourist Spot

 

Motihari News

 

Related posts

Tunisha Sharma के परिवार का खुलासा- शीजान का धोखा सह नहीं पाई बेटी, आ गया था Anxiety Attack

Manoj Singh

तालिबान ने पाकिस्तान को जोर का झटका देते हुए कहा- भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लड़ लें, हमें दूर रखें

Pramod Kumar

Jharkhand: साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू में बाल संसद गठित, अक्षत हेडबॉय, परिणीता बनीं हेड गर्ल

Pramod Kumar