Bihar News: पूर्वी चम्पारण (East Champaran) के मोतिहारी (Motihari) स्थित रामगढ़वा थाना के नरिरगिरी में ईंट के भट्टा (brick klin) में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट (brick klin chimney blast) हो गया. हादसे में 7 लोगों की अब तक मौत हो गई जबकि चिमनी मालिक सहित दो दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं इस मामले में 20 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।
करीब आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 20 लोग अभी लापता है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित कम से कम 10 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : BSSC ग्रेजुएट लेवल PT का पेपर लीक: परीक्षा शुरू होते ही आउट हुआ पेपर, पहली पाली की परीक्षा के रद्द होने के आसार