Motihari Bank Robbery: मोतिहारी में पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गयी। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस पर आग्नेयास्त्रों के साथ हमला बोल दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। दोनों ओर से हुई इस फायरिंग में पुलिस की गोली से चार अपराधी घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों के सुरक्षित रहने की खबर है। यह घटना जिले के चकिया थाना छेत्र के चकिया मधुबन रोड पर हुई।
इस मामले में चकिया पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए एकित्रत हुए है। ये वही अपराधी हैं जिन्होंने पिछले दिनों चकिया के आईएआईसीआई बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी के निर्देश पर चकिया और पकड़ी दयाल एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने उन अपराधियो को घेर लिया। पुलिस से खुद को घिरते देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें 4 अपराधियों को गोली लगी। घायल अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुचे एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के पास से हथियार भी जब्त हुए हैं। बहरहाल सभी का प्राथमिक उपचार के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: चुनावी साल की गणतंत्र परेड होने वाली है खास, कर्तव्य पथ पर अबकी बार सिर्फ महिलाएं
Motihari Bank Robbery