राँची: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ एसएस कुल्लू एवं जिला परामर्शी सुशांत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मोराबादी मैदान के समीप लगने वाले दैनिक बाजार में 70 स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लाइसेंस एवं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच बुधवार को की गई।
जांच के दौरान केवल पांच दुकानदारों के पास ही फूड लाइसेंस मिले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी दुकानदारों को फूड लाइसेंस लेकर ही व्यवसाय करने का आदेश दिया। साथ ही प्रतिबंधित तंबाकू पदार्थ की बिक्री करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर उनसे जुर्माना वसूला गया।
साथ ही स्कूल, कॉलेज, सरकारी भवन व कार्यालय आदि के 200 गज के दायरे तक आने वाले प्रतिष्ठान के मालिकों को तंबाकू संबंधित पदार्थ न रखने की हिदायत दी गयी। मौके पर टीम के अन्य सदस्य संजय कुमार वर्मा, शिव नंदन यादव एवं विशाल कुमार महतो उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े: Jharcraft राज्य की पहचान है, इसे प्रॉफेशनल तरीके से चलाने की जरूरत है – CM