Moon Venus Conjunction: रविवार शाम को आकाश में अद्भुत खगोलीय नज़ारा दिखाई देगा, जब चंद्रमा के बगल में शुक्र तारा भी चमकता हुआ दिखाई देगा। पिछले महीने दिखी जोड़ी में वीनस, चंद्रमा के नीचे था, इस बार वीनस चंद्रमा के बगल में होगा। (Moon Venus Conjunction) सूरज के डूबते ही खगोलीय पिंडों की चमचमाती यह जोड़ी आकाश में लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर खिंचेगी।
इसलिए कहा जाता है लियोनार्डो द विंची
आज यानि रविवार को चंद्रमा हंसियाकार होते हुये भी पूरे गोलाकार दिखने का आभास करा सकता है। इसमें लगभग 11 प्रतिशत चमकदार भाग के अलावा चंद्रमा का बाकी भाग भी हल्के प्रकाश के साथ दिखेगा । खगोल विज्ञान में इसे अर्थशाईन (earthshine) कहते हैं। इस घटना को लियोनार्डो द विंची चमक भी कहा जाता है । लियोनार्डो द विंची ने पहली बार स्केच के साथ 1510 के आसपास अर्थशाईन की अवधारणा को रखा था।
क्या होता है अर्थशाइन
भोपाल की नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने शनिवार को उक्त खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अर्थशाईन (Moon Venus Conjunction or earthshine) तब होता है जब सूरज की रोशनी, पृथ्वी की सतह से परावर्तित होती है और चंद्रमा की सतह के अंधेरे वाले भाग को भी रोशन करती है। विदेशों में इस खगोलीय घटना को अशेन ग्लो या नये चंद्रमा की बांहों में पुराना चंद्रमा भी नाम दिया जा रहा है । अगर बादल बाधा न बने तो शाम को आप भी इस जोड़ी का दीदार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : अमृतपाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार