Monsoon 2023: केरल के तट पर मानसून (Monsoon 2023) ने दस्तक दे दी है. इस साल मानसून के आने में एक सप्ताह की देरी हुई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पहले सप्ताह में मानसून की रफ़्तार बिपरजोय चक्रवात के चलते कमजोर रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के भीतर तामिलनाडु, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में इसका असर देखने को मिलेगा. फिर धीरे -धीरे मध्य भारत होते हुए यह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों तक पहुंचेगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण पूर्व अरब सागर बिपरजॉय चक्रवात के असर से मानसून में देरी हुई है और शुरूआती सप्ताह में इसकी रफ़्तार भी धीमी रहेगी. हालांकि बिपरजॉय का असर समाप्त होते ही मानसून रफ़्तार पकड़ लेगा।
15 से 18 जून तक झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर जायेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और बिहार की सीमा तक टकराएगा. इसके बाद आगे बढ़ते हुए 15 जून को ये गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पर पहुंच जाएगा. वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा. इसके अलावा 25 जून तक ये हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में भी पहुंच जाएगा और 30 जून को ये राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पहुंच जाएगा और आगे बढ़ते हुए 8 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश में सक्रिय रूप लेगा.
ये भी पढ़ें : JSSC PGT Exam 2023: 3,355 अभ्यर्थियों के आवेदन इस वजह से कर दिए गए रद्द