आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के विजेता खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, हर खिलाड़ी को मिलेंगे 3-3 करोड़ रुपए

image source : social media

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) जीतने वाली भारतीय टीम पर पैसों की बरसात कर दी है। बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रूपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है। यह वित्तीय लाभ खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के साथ-साथ अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति के सदस्यों को भी मिलेगा।

गुरुवार को बोर्ड के सचिव देवजीत सेकिया (Devjit Saikia) ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को इनाम देने की घोषणा कर दी. चैम्पियन्स ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे.

खिलाड़ियों के अलावा टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी 3 करोड़, जबकि कोचिंग स्टाफ के सपॉर्टिंग सदस्यों को ₹50-50 लाख दिए जाएंगे. बोर्ड इस तरह कुल 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर खिलाड़ियों को कोचिंग स्टाफ में बांटेगा.

 

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : सेकंड हैंड मोबाइल बना जानलेवा, युवक की जेब में हुआ Blast, प्राइवेट पार्ट हो गया डैमेज