Money Laundering Case Ranchi:मनी लाउंड्रिंग मामले (Money Laundering Case) के आरोपी वकील राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल की ओर से दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने अपना आदेश सुनाया है. इन दोनों आरोपियों की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया है.
मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering Case) के आरोपित वकील राजीव कुमार और व्यवसायी अमित कुमार की ओर से दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर दोनों पक्षों की सुनवाई होने के बाद आदेश सुरक्षित रखा लिया था. उल्लेखनीय है कि ईडी ने 13 अक्टूबर 2022 को राजीव कुमार और अमित अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. मामले में उनके खिलाफ फ्रेम चार्ज होना था.
कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई 2022 को लगभग 50 लाख नकदी के साथ अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था.बाद में ईएडी ने उनके खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इसमें अमित अग्रवाल को भी आरोपित बनाया गया था.
ये भी पढ़ें :Tribute To Jagarnath Mahto: … जब शिक्षा मंत्री बोले – जिंदा रहा तो इंटर की परीक्षा भी दूंगा और पास भी करूंगा