Jharkhand के गोड्डा जिले की रहने वाली मोनालिसा पहाड़िया (Monalisa Paharia) को जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न (Jaipal Singh Munda Khel Ratna) सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. मोनालिसा विलुप्तप्राय आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से आती हैं.
उम्मीद फाउंडेशन संस्थान के माध्यम से मिलता है ये पुरस्कार
यह पुरस्कार उम्मीद फाउंडेशन संस्थान के माध्यम से हर वर्ष अलग अलग क्षेत्र जैसे खेल, पत्रकारिता, सिनेमा, समाजसेवा आदि में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अद्वितीय काम करने वाले लोगों को दिया जाता है. पुरस्कार रांची में 3 जनवरी, जो कि जयपाल सिंह मुंडा का जन्म दिवस भी है, को कांके स्थित सीएमपीडीआई के मयूरी साभागार में दिया जाएगा. साल 2022 का यह खेल रत्न पुरस्कार मोनालिसा को दिया जाएगा. उन्होंने अपने कोच से मिलकर नेटबॉल को गोड्डा में गांव- गांव तक पहुंचाने का काम किया और खेल को झारखंड में लोकप्रिय बनाया.
34वीं नेशनल गेम में झारखंड की ओर से खेल चुकी हैं
मोनालिसा (Monalisa Paharia) 34वीं नेशनल गेम में झारखंड की ओर से खेल चुकी हैं. उन्होंने कई बार राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया.
ये भी पढ़ें : घरवालों ने बार-बार कहा- आज मत जाओ पिकनिक, नहीं माना; सड़क हादसे में हो गई मौत