रघुवर दास के सक्रिय राजनीति आने से पहले ‘मोमेंटम झारखंड’ ‘स्वागत’ के लिए तैयार!

आरटीआई के जरिए क्यों मांगा गया एसीबी से iजवाब?

एक तरफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास फिर से राजनीति में आने की खबरें हैं वहीं उनके ‘स्वागत’ में उनके शासन काल की समस्याएं भी ‘वापस’ लौटने की ‘तैयारी’ कर रही हैं। खबर है कि रघुवर दास के कार्यकाल में आयोजित किया गया मोमेंटम झारखंड के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से हिसाब मांगा गया है। सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से गुरुवार को एसीबी से पूछा है कि अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है? इसी से समझा जा सकता है कि रघुवर दास का राजनीति में पुनर्आगमन चुनौतियों के साथ होने वाला है। यहां यह भी बता दें कि फिलहाल एनडीए फोल्डर में शामिल जदयू विधायक सरयू राय रघुवर दास को इस मामले को लेकर लगातार घेरते रहे हैं।

बता दें कि 9 जनवरी, 2020 को जनसभा नामक संस्था के बैनर तले मोमेंटम झारखंड के आयोजन हुआ था। इस आयोजन पर 100 करोड़ रुपयों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजबाला वर्मा, सुनील वर्णमाल, के. रवि कुमार और अजय कुमार सहित अन्य लोगों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: नेतरहाट विद्यालय का पदाधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई