पीएम मोदी से पहले मोहन भागवत पहुंचे पटना, 3 मार्च तक स्वयंसेवक के साथ करेंगे बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आएंगे. वहीं पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की महारैली तीन मार्च को है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी से पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत चार दिवसीय बिहार दौरे पर गुरुवार को देर शाम आज पटना पहुंचे हैं. 3 मार्च को मोहन भागवत स्वयंसेवकों की एक बड़ी बैठक पटना के संघ कार्यालय में करेंगे.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे पटना: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 3 मार्च तक पटना में रहेंगे. इस दौरान लगातार वह स्वयंसेवकों के साथ दर्जनों बैठक भी करेंगे. आपको बता दें कि हर 3 साल पर संघ पदाधिकारी का निर्वाचन करता है और इस बार जब मोहन भागवत पटना पहुंचे हैं तो पदाधिकारी का निर्वाचन भी होना है. इस कार्यक्रम में भी वह शरीक होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत के पटना आने के बाद बिहार की कई जिलों के स्वयंसेवक भी धीरे-धीरे पटना पहुंच रहे हैं.

मोहन भागवत स्वयंसेवकों से बैठक करेंगे: 3 मार्च को मोहन भागवत जाने से पहले स्वयंसेवकों की एक बड़ी बैठक पटना के संघ कार्यालय में करेंगे. माना जा रहा है कि उसमें स्वयंसेवकों को लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कुछ करना है. इसका टिप्स भी दिया जाएगा. लोकसभा चुनाव से पहले मोहन भागवत का राजधानी पटना में 4 दिन का प्रवास राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्व रखता है.

बीजेपी की है बिहार पर पैनी नजर: बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की बिहार पर पैनी नजर है. बिहार फतह करना बीजेपी का बड़ा लक्षय है, यही वजह है कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों का दौरा भी शुरू हो गया है. बीते दिनों राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बास नख्वी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया. इसके बाद पीएम मोदी 2 मार्च को औरंगाबाद आएंगे और फिर अमित शाह भी जल्द ही बिहार आने वाले हैं.