‘मालिक खड़े हुए तो सरकार बैठ जाएगी…?’ मोदी खड़े थे अडानी बैठे रहे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video

image source: social media

राजस्थान में आयोजित हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान जब पीएम मोदी को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई जा रही थी, तब सभी लोग खड़े हुए , लेकिन कार्यक्रम में मौजूद गौतम अदानी अपनी कुर्सी में बैठे रहे. इसको लेकर ट्रोल तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने कमेंट में लिखा है -बताइये भला कोई दुकानदार देश के प्रधानमंत्री से कैसे बड़ा हो सकता है. वो भी विश्वगुरू भारत के प्रधानमंत्री. सेठ जी यानी अदाणी को छोड़कर मोदी के सम्मान में सब खड़े हो गए, जिसे लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.संभव है अदानी जी के पैरों में कोई समस्या हो वरना प्रधानमंत्री के सामने खड़े न होने की हिमाकत बिल्कुल नहीं करते।

एक ने लिखा है – संभव है अदानी जी के पैरों में कोई समस्या हो वरना प्रधानमंत्री के सामने खड़े न होने की हिमाकत बिल्कुल नहीं करते। यह भी संभव है कि वीडियो एकदम फ़र्ज़ी हो। प्लीज कोई सच्चाई बताए कि आखिर ऐसा कैसे संभव हो सकता है। हालाँकि समाचार प्लस इस video की पुष्टि नहीं करता है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड -बिहार

ये भी पढ़ें : हेमंत सरकार के गले की फांस नहीं बनेगी ‘मंईयां सम्मान योजना’! तैयार है प्लान