‘इंडियन एक्सप्रेस’ के 100 पावरफुल भारतीयों में मोदी नम्बर 1, हेमंत सोरेन 40वें स्थान पर

इंडियन एक्सप्रेस ने 100 सर्वाधिक पावरफुल भारतीयों की सूची जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सूची में प्रथम स्थान दिया गया हैं। दूसरे स्थान पर गृहमंत्री अमित शाह, तीसरे नंबर पर जयशंकर हैं और चौथे स्थान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम है। बता दें कि इस सूची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हैं। हेमंत सोरेन इस सूची में 40वें स्थान पर हैं।

यूपी के सीएम योगी को सूची में छठे नंबर पर रखा गया है। राजनाथ सिंह सातवें और  आठवें पर अश्विनी वैष्णव, राहुल गांधी नौवें स्थान पर हैं। दसवें नंबर पर मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी 11 वें नंबर पर है। पीयूष गोयल12 वें और देवेंद्र फड़नवीस तेरहवें स्थान पर हैं।

सूची में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, जय शाह, एनएसए अजित डोभाल,  शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय और अल्लू अर्जुन, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, फिल्ममेकर करण जौहर, सिंगर दिलजीत दोसांझ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई विपक्षी नेताओं को शामिल किया गया है। हैं। पिछले वर्ष हेमंत सोरेन 93वें नंबर पर थे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस 45वें नंबर पर हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस लिस्ट में 40 वें स्थान पर हैं। आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू 14 वें  तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी 28वें स्थान पर हैं। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन 23वें और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया 20वें स्थान पर हैं। सूची में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण 73वें स्थान पर हैं। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी 89वें स्थान पर हैं।

न्यूज –डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: नवदुर्गाओं में प्रथम शैलपुत्री दुर्गा का महत्व और शक्तियां हैं अनंत