समाचार प्लस
BPSC news देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Modi Cabinet: विश्वकर्मा योजना को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 100 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

image source : social media

Vishwakarma Yojana: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कारीगरों और शिल्पकारों के लिए विश्वकर्मा स्कीम (Vishwakarma Yojana) का एलान किया था और कहा था कि सरकार इस योजना को 13,000 करोड़ रुपये से लेकर 15,000 रुपये से शुरू करेगी। इस ऐलान के 24 घंटे के भीतर ही केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक में विश्वकर्मा योजना पर मुहर लगा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, इस योजना (Vishwakarma Yojana) को सितंबर में विश्वकर्मा जयंती के दिन लॉन्च किया जाएगा. केंद्र की इस योजना का मकसद सुनार, राजमिस्त्री, नाई, लौहार जैसे काम करने वाले लोगों को मदद पहुंचाना है. लाल किले से पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा था कि शुरुआत में इस योजना को 15 हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ लॉन्च किया जाएगा और बाद में इसे बढ़ाया जाएगा. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली, जिसका मकसद इस वर्ग को ट्रेनिंग देना और औजार मुहैया कराना होगा. लॉन्चिंग के वक्त केंद्र सरकार विस्तार से इस योजना की जानकारी देगी.

देश के 100 शहरों में ई-बस चलाने की योजना

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 100 शहरों में ई-बस चलाने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है.  इस पर 77,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है. इस के लिए देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर एक ब्रीफिंग के दौरान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे. यह योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी. इस योजना के तहत, सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन किया जाएगा. यह योजना 10 वर्षों के लिए बस संचालन का समर्थन करेगी.” इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी दे दी है. दूसरी ओर, कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुधवार को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को भी हरी झंडी दिखा दी गई है.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सशरीर पेश होने से मिली छूट