एक बार फिर छा गयी मोदी और मेलोनी की सेल्फी, 4 सेकेंड की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल

Modi and Meloni's selfie became famous once again, 4 second selfie went viral

इटली के G7 Summit में भाग लेने गये पीएम मोदी एक बार फिर छा गये हैं। G7 Summit में भाग लेने आये दूसरे देशों के नेताओं के साथ मोदी की मुलाकात का अंदाज तो निराला रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है इटली की प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी के साथ उनकी मुलाकात और मेलोनी की ली गयी सेल्फी। मेलोनी की मोदी के साथ  4 सेकेंड की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

13-15 जून तक इटली के पुगलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी इटली गए थे। पीएम मोदी ने 14 जून को आउटरीच सत्र में भाग लिया, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर केंद्रित था।  इस दौरान पीएम मोदी की शालीनता के साथ पीएम जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकातों की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। अपुलिया में जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन के मौके पर मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी क्लिक की, तब दोनों नेता मुस्कुराते हुए दिखे। ऐसा नहीं है कि मेलोनी ने पहली बार मोदी की सेल्फी ली है। पिछले साल दिसंबर में दोनों नेताओं ने दुबई में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज (सीओपी 28) में पहुंचे थे, इस मौके पर भी मेलोनी ने एक सेल्फी क्लिक की थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने AI को सुरक्षित बनाने का उठाया मुद्दा, G7 के आउटरीच सत्र में लिया भाग