समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Mobile Number For Billing: स्‍टोर पर खरीदारी के ल‍िए मोबाइल नंबर देना अब जरूरी नहीं, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

image source : social media

Mobile Number For Billing: अक्सर स्‍टोर पर ब‍िल‍िंग के दौरान मोबाइल नंबर मांगा जाता है. (Mobile Number For Billing) पर अब ग्राहकों की शिकायत पर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने खुदरा विक्रेताओं को कुछ सर्व‍िस देने के लिए ग्राहकों की पर्सनल ड‍िटेल या मोबाइल नंबर लेने पर जोर नहीं देने का आदेश द‍िया है. ग्राहकों की शिकायतें मिलने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों ने कई खुदरा विक्रेताओं के बारे में शिकायत की है कि अगर वे अपना मोबाइल नंबर शेयर करने इंकार करते हैं तो उन्हें सर्व‍िस नहीं दी जातीं.

उपभोक्‍ता मामलों के सच‍िव के मुताबिक ‘विक्रेताओं का कहना है कि जब तक पर्सनल नंबर नहीं द‍िया जाता तब तक वे बिल नहीं बना पाते. यह (Mobile Number For Billing) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत अनुचित और प्रतिबंधात्मक व्यापार प्रथा है. जानकारी एकत्र करने के पीछे कोई तर्क नहीं है.’ उन्होंने कहा कि गोपनीयता की चिंता है. इसलिए, ग्राहकों के हित में इस मुद्दे को सुलझाने के लिए खुदरा उद्योग और उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) एवं फिक्की (FICCI) को एक परामर्श जारी किया गया है.

देश में ग्राहकों के लिए बिल बनवाने के लिए खुदरा विक्रेताओं को अपना मोबाइल नंबर देना जरूरी नहीं है. हालांकि, खुदरा विक्रेताओं द्वारा लेन-देन पूरा करने के लिए एक नंबर पर जोर देने से ग्राहकों को एक अजीब स्थिति में डाल दिया जाता है. अधिकांश समय, ग्राहकों को इनमें से कई स्थितियों में इससे बचने का विकल्प नहीं दिया जाता है.
 ये भी पढ़ें : CSK vs GT Final: चेन्नई या गुजरात, किसके नाम होगा ख़िताब,जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

Related posts

Bollywood News: हिंदी सिनेमा में पहली बार पब्लिक हॉलीडे का ऐलान, अब मिलेंगी इतनी छुट्टियां

Manoj Singh

UCC Row: आदिवासी क्षेत्र UCC के दायरे से रहेंगे बाहर? ट्राईबल्स को इन बातों पर है ऐतराज

Manoj Singh

Bundu Murder: पोस्ता खरीदने गए युवक की तीन लोगों ने लूटपाट के बाद की चाकू मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

Sumeet Roy