बेगूसराय से मनोहर की रिपोर्ट
Begusarai: बिहार में आज ,बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिए 24 सीटो के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप देख सकते है कि किस तरह प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो चुकी है। बताते चले के आज के चुनाव में बेगूसराय सह खगरिया के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिए 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है । खास बात ये है कि इस बार का मुकावला बेहद ही रोमांचक हो गई है क्योंकि इस बार तीन कद्दावर प्रत्यासी मैदान में हैं।एक ओर महागढ़बन्धन एवं कांग्रेस और एनडीए के उम्मीदवार अलग अलग मैदान में खड़े है ।
वहीं दो बार विजेता रह चुके रजनीश सिंह की प्रतिष्ठा भी इस बार दांव पर है। अब देखना यह है की मतदाता किसको जीत का माला पहनाते है और किसे नकारते है।आपको बता दें कि इस चुनाव के लिए कुल 18 मतदान केंद्र बेगूसराय में बनाए गए हैं जहां 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने हैं। इस चुनाव में बेगूसराय के 1631पुरूष एवं 1809 महिला निर्वाचक अपने मुद्दे,अपने क्षेत्रों के विकास और शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर वोट डाल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: यात्रिगण कृपया ध्यान दें … 5 दिनों तक हटिया रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी ट्रेन, देखिए पूरी LIST
Begusarai