तेजस्वी के घर विधायकों की मौज मस्ती, क्रिकेट और चेस खेल रहे RJD MLA

RJD MLA Tejashwi House

RJD MLA Tejashwi House: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सारे विधायकों को शनिवार शाम से तेजस्वी आवास पर नजरबंद कर दिया है. शाम में ही विधायकों ने अपने लिए कंबल और दवाइयां मंगवा ली थी. जहां एक तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी के सभी विधायकों को अपने आवास पर ठहराया हुआ है तो वहीं बीजेपी अपने विधायकों को बोथगया में ट्रेनिंग दे रही है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 5 विधायक मंत्री श्रवण कुमार के घर पर आयोजित लंच में नहीं पहुंचे, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

RJD MLA Tejashwi House

सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है.  आरजेडी विधायकों ने रात को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर रात गुजारी और उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. ये सभी विधायक तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग आवास पर रूके हुए हैं. शाम को जहां पहले विधायकों का सामान उन तक पहुंचाया गया और फिर उनके लिए डिनर का विशेष प्रबंध किया गया.

चेस और क्रिकेट खेल रहे विधायक 

फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में बहुमत साबित करने की जद्दोजदह के बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके विधायक काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर सभी विधायक मौज मस्ती कर रहे हैं.  इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है.  विधायकों की संख्या ज्यादा होने की वजह उनके लिए सौ से अधिक खटियों का इंतजाम किया गया. तस्वीरों में जहाँ पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tejashwi Yadav) विधायकों के साथ चेस खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं कई विधायकों के साथ तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं. इससे पहले गिटार की धुन पर गाने गुनागुनाने वाला वीडियो वायरल हो चुका है.  वीडियो में तेजस्वी यादव के साथ पूर्व सांसद और सीएम नीतीश कुमार के करीबी आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और राजद विधायक विधायक बैठे दिख रहे हैं. एक गायक भी है, जो कि गिटार बजा रहा और गीत गाता दिख रहा है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : ‘ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं…’ नजरबन्द विधायकों ने तेजस्वी यादव संग गिटार पर छेड़ी तान (VIDEO)

RJD MLA Tejashwi House