विधायक सुखराम उरांव का छात्र प्रेम, गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा को अपने हाथ से उतार कर दी सोने की अंगूठी

चक्रधरपुर:-अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर का सम्मान समारोह शनिवार को क्लासिक मैरिज हॉल में आयोजित हुआ. जिसमें 114 टॉपर व प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी एवं कौमी खिदमत करने वाली 18 संस्थाओं से 30 प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि चक्रधरपुर रेलवे के सीनियर डीईएन (वेस्ट) सैयद अनवर अली थे.

मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करने वालों को ही सम्मान मिलता है. किताब और कलम दोनों की अपनी अपनी जगह अहमियत है. किताब से ज्ञान और कलम से परिणाम मिलता है. सभी बच्चे इतिहास पढ़ते हैं तो इतिहास बनाने का काम करें, इसके लिए कोशिश जरूरी है. छात्रों के जीवन में शिक्षक का बहुत महत्व है, इसलिए उनका सम्मान करें.

कोल्हान विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा जबीना परवीन को सम्मान देते समय विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि जिस बच्ची ने गोल्ड मेडल हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है, वह गोल्ड की हकदार है. फिर जबीना की मां को मंच पर बुला कर अपने हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी उतार कर मां-बेटी के हाथों में पकड़ा दिया. यह दृश्य देख कर एक बार पूरा हॉल भावुक हो उठा. क्योंकि जबीना का परिवार काफी मुश्किलों से जीवन गुजार रहा था. बताया जाता है कि चार महीने पहले ही वह अंगूठी करीब पैंतालीस हजार रूपये में खरीदी गई थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *