चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुखराम उराँव ने 11 करोड़ की विकास योजनाओं का किया भूमिपूजन

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुखराम उराँव ने 11.5 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने बन्दगाँव प्रखण्ड के परसाबहाल में 5 करोड़ 3 लाख और इन्द्रूवाँ में 4 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से नदी में पुल निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही बन्दगाँव प्रखण्ड के कराईकेला में अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल में 01 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से 17 कमरों के भवन निर्माण योजना का भूमिपूजन किया। मौके पर विधायक सुखराम उराँव ने कहा कि इन्द्रूवाँ और परसाबहाल में लंबे समय से नदी में पुल निर्माण की माँग थी, दोनों जगह पुल निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गाँवों के लोगों को आवागमन का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कराईकेला में अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल में नया भवन बनने से छात्रों के लिये भवन की कमी दूर हो जायेगी। क्षेत्र के लोगों ने पुल निर्माण को लेकर खुशी जताया।

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *