शहीद परिवार को बाहरी बताने वालों को देंना होगा जवाब : सविता
सीएम हेमंत सोरेन ने एनडीए गठबंधन पर साधा निशाना
मंगलवार को ईचागढ़ विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सविता महतो ने नामांकन दाखिल किया है . इस दौरान झामुमो- कांग्रेस के कई बड़े नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर चांडिल गागूडीह फुटवल मैदान में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में जन सैलाब मौजूद था . सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. संबोधन में सविता महतो के पक्ष में तीसरी बार चुनाव जीताने के लिए समर्थन मांगा.
वहीं विपक्ष द्वारा बाहरी बताकर दुष्प्रचारित करने पर मंच से सविता महतो ने जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि एक शहीद परिवार की बहू को बाहरी बताकर अपमानित किया जा रहा है. चुनाव में इसका जबाब देने की जरुरत है . वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू गठबंधन को किसी हाल में सत्ता में आने नहीं दिया जाएगा.
पांच साल सत्ता से बाहर रहने के कारण इनकी बौखलाहट इस कदर हावी रही कि हर दिन सरकार गिराने की साजिश रचते रहे. मगर हमारी सरकार ने पूरी ताकत से उनका मुकाबला दिया. हमारी सिंगल इंजन की सरकार उनके डबल इंजन की सरकार से बेहतर चला. एकबार फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की वापसी होने जा रही है. राज्य की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. 1.36 हजार करोड़ राज्य का केंद्र पर बकाया है. उसके लिए हमारी सरकार लड़ रही है. इस मौके पर आजसू नेता कार्तिक महतो और कपाली नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरवर आलम ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. सभी का मुख्यमंत्री ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: अहोई अष्टमी पर्व 24 अक्टूबर को, माताएं संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि के लिए रखती है व्रत