रामगढ़ विधायक (Ramgarh MLA) ममता देवी (Mamta Devi) की सजा पर फैसला अब मंगलवार को होगा. एक अधिवक्ता के निधन की वजह से सोमवार को होने वाली सुनवाई (Hearing)टल गई. इसी वजह से विधायक ममता देवी के मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हुई.
यह है मामला
बता दें कि गोला में हुए चर्चित आईपीएल गोली कांड (ipl shootout) में रामगढ़ विधायक ममता देवी (Mamta Devi) सहित अन्य 13 अभियुक्तों को दोषी करार दिए गया है. फिलहाल सभी सेंट्रल जेल हजारीबाग में हैं. सोमवार को मामले में सभी दोषियों को सजा सुनाई जानी थी, जो मंगलवार तक के लिए टल गई. गौरतलब है कि रामगढ़ के गोला में साल 2016 में गोली कांड हुआ था. रजरप्पा थाना में दर्ज मामले में 13 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई थी. सभी 13 को कोर्ट ने दोषी करार दिया है.
ये भी पढ़ें : निलंबित IAS Pooja Singhal को नहीं मिली जमानत, 2 जनवरी को फिर होगी सुनवाई