Dhullu Mahto Bail: पुलिस हिरासत से एक वारंटी को छुड़ाने के मामले में सजायाफ्ता भाजपा विधायक ढुल्लू महतो विधायक (Dhullu Mahto) को हाईकोर्ट (jharkhand high court) से मिली जमानत के अलावा राजेश गुप्ता और चुनचुन गुप्ता की क्रिमिनल रिवीजन में उनकी ओर से दायर जमानत याचिका की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को हुई. मामले में कोर्ट ने प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद ढुल्लू महतो, राजेश गुप्ता और चुनचुन गुप्ता को जमानत प्रदान कर दी. प्रार्थी की ओर से बताया गया कि ढुल्लू महतो ने करीब दो तिहाई सजा काट ली है, वहीं अन्य प्रार्थी ने भी 4 माह से ज्यादा की सजा काट ली है. इसलिए इन्हें जमानत दी जाए. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की कोर्ट में हुई . प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, अखौरी अविनाश, अजय शाह ने पैरवी की थी.
क्या है मामला
ढुल्लू महतो पर पर पुलिस कस्टडी से वारंटी राजेश गुप्ता को छुड़ाने का आरोप था.विधायक और विधायक समर्थकों द्वारा वारंटी को छुड़ाने के क्रम में बरोरा के तत्कालीन थाना प्रभारी आरएन चाैधरी की वर्दी भी फट गई थी.
ये भी पढ़ें : दलबदल मामले में Babulal Marandi को झारखंड हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अदालत ने याचिका की खारिज
Dhullu Mahto Bail