ED ऑफिस नहीं पहुंची विधायक Amba Prasad, ईडी से मांगा समय, आज होनी थी पूछताछ

amba prasad, amba prasad ed, ed amba prasad, amba prasad jharkhand

बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) को ईडी ने अंबा को समन जारी कर आज चार अप्रैल को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस बुलाया था. लेकिन वो आज गुरुवार को ईडी ऑफिस नहीं पहुंची. जानकारी के मुताबिक, अंबा प्रसाद ने ईडी से समय मांगा है. ईडी अंबा के भाई अंकित को समन जारी तक कल यानी पांच अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया है. इससे पहले तीन अप्रैल को ईडी ने अंबा के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ की थी.

इसे भी पढें: बड़े भाई हेमंत सोरेन से होटवार जेल मिलने पहुंचे मंत्री बंसत सोरेन

इसे भी पढें: रांची के ED दफ्तर पहुंची दारोगा Meera Singh, पूछताछ हुई शुरू