मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवार्ड, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर दी जानकारी

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती के दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने का ऐलान किया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सोमवार को दी है। केन्द्रीय मंत्री के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती को यह अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान दिया जाएगा। बता दें कि इस साल नेशनल अवॉर्ड्स का 8 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा।

अश्विनी वैष्णव ने X पर अपने पोस्ट में लिखा- मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।

शानदार रहा है मिथुन चक्रवर्ता का फिल्मी सफर

350 से अधिक हिन्दी और बांग्ला फिल्मों में अपने अभिन का सिक्का जमाने वाले मिथुन चक्रवर्ती का करीब 50 वर्षों फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। वह राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। उनके शानदार फिल्मी करियर की यही पहचान है कि वह तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और दो फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीत चुके हैं। इसी वर्ष चक्रवर्ती को भारत सरकार द्वारा तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। वह 1989 में मुख्य अभिनेता के रूप में 19 फ़िल्म रिलीज़ के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड धारक हैं , और यह रिकॉर्ड अभी भी बॉलीवुड में अटूट है।

चक्रवर्ती ने अपने अभिनय की शुरुआत मृणाल सेन द्वारा निर्देशित ‘मृगया’ (1976) से की , जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। चक्रवर्ती को 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से अधिक प्रसिद्धि मिली, जो भारत और सोवियत संघ में बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता थी ।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी बढ़ें: अक्‍टूबर में 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *