समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Mitchell Marsh with world Cup: हाथ में जाम, पैरों में ट्रॉफी… मिचेल मार्श ने World Cup Trophy को नहीं दी इज्जत! पैर रखकर खिंचवाई फोटो वायरल, भड़के फैंस

Mitchell Marsh with world Cup

Mitchell Marsh with world Cup: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद में भारत पर छह विकेट की शानदार जीत के बाद प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी का कथित तौर पर अपमान करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में इस वेस्ट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा गया और क्रिकेट फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. 2015 में भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे मार्श ने रविवार को 15 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमाया.

Mitchell Marsh with world Cup
Mitchell Marsh with world Cup

हालांकि, जीत के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देखे गए. इसकी खूब आलोचना हो रही है. फैंस ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें.

मैच में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया. कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली. मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है. वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई. भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: विराट के साथ गहरे मित्र मैक्सवेल भी हो गये भावुक, विराट ने भी दिखाया बड़ा दिल