समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Miss Asia north America 2023: बोकारो की समृद्धि पर देश को नाज, US में सिर पर सजा ‘Miss Asia north America 2023’ का ताज

The country is proud of the prosperity of Bokaro, the crown of 'Miss Asia North America' decorated on the head

Miss Asia north America 2023: प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं पनपती, छोटे शहर-कस्बे भी प्रतिभा से ‘समृद्ध’ हैं। यह साबित किया है बोकारो के बेरमो प्रखंड की समृद्धि बर्नवाल ने। समृद्धि ने अमेरिका के डालास शहर में ‘मिस एशिया नॉर्थ अमेरिका 2023’ (Miss Asia North America 2023) खिताब जीतकर झारखंड ही नहीं, पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

पूत की प्रतिभा पालने में होती है, यह कहावत तभी चरितार्थ हो सकती है जब परिवार को साथ और समर्थन मिले। समृद्धि के सपनों को पंख देने में परिवार का साथ खूब मिला। खुद समृद्धि बर्नवाल का कहना है कि उसके परिवार ने हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आज वह जो भी कर पायी, वह परिवार की बदौलत ही है। वह अपनी सफलता से काफी खुश है। समृद्धि ने मिस एशिया नॉर्थ अमेरिका प्रतियोगिता जीतने के लिए भारतीय मूल के 20 से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़ा।

नाज विजन फाउंडेशन के बैनर तले प्रतियोगिता का आयोजन

‘मिस एशिया नॉर्थ अमेरिका 2023’ का आयोजन नाज विजन फाउंडेशन के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की संचालिका (वूमेन एंटरप्रेन्योर) नंदा तिवारी ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर बताया कि संस्था युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया ताकि उनमें मौजूद ब्यूटी टैलेंट ऑफ ग्रेस को पहचाना जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं का आत्मविश्वास निखतरा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान युवाओं को मंच मिला है।

बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी भी मौजूद थीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: किसी बड़े इरादे के साथ मोदी सरकार कराने जा रही है Electronic Census! बार-बार के जनगणना से भी मिलेगी मुक्ति!

Related posts

Bank Holidays 2023: नए साल जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Manoj Singh

Birthday Memories: रिश्वत ने रची थी राजीव गांधी और सोनिया के प्रेम की पटकथा

Pramod Kumar

Deceased Returned Home : मृत समझकर बेटे को कर दिया था सुपुर्द-ए-खाक, 6 माह बाद लौटा घर

Manoj Singh