साहिबगंज के बरहेट थाना के एम जी आर रेल ट्रैक को उपद्रवियों ने उड़ाया- VIDEO

sahibgnaj blast, sahibganj railway track, sahibgnaj news

साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टु गाँव के पास ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन को बीते मंगलवार की रात करीब 12 बजे के आसपास उपद्रवियों ने विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट किया है। हालांकि घटना की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। धमाके से रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया है और ट्रैक के अवशेष लगभग 40 मीटर दूर गिरा पाया गया है।

घटना रांगा घुट्टु गाँव के पास पोल संख्या 40/1 के आस-पास घटित हुई। रात में इस धमाके की आवाज एमजीआर रेलवे लाइन के आसपास के गांव के लोगों ने भी सुना है। घटना में किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना स्थल पर स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लोड रेल गाड़ी खड़ी है। इस एमजीआर लाइन से गोड्डा के ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का जाती है। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है ।

इसे भी पढें: अरे यार कैमरवा बंद करो ना… गढ़वा में तीन बच्चों की मां के साथ रंगे हाथों पकड़ाने के बाद बोला ASI, ग्रामीणों ने बनाया बंधक