Misbehave with Amba Prasad: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ बदसलूकी, बॉडीगार्ड के साथ भी की गई मारपीट 

Misbehave with Amba Prasad

Misbehave with Amba Prasad: नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके अंगरक्षक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. बदसलूकी की घटना के विरोध में विधायक अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना ओपी पहुंची और करीब दो घंटे तक वहां बैठने के बाद मामला दर्ज कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर समेत भदानीनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची.

विधायक को नहीं दिया गया माइक

जानकारी के मुताबिक, बड़कागांव विधायक नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं थीं. इस दौरान पहले तो आयोजन समिति की ओर से उन्हें करीब एक घंटे तक संबोधित करने के लिए माइक नहीं दी गयी, वहीं जब कार्यकर्ता ने विधायक को बोलने के लिए माइक दिया, तो इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक से माइक छीनने की कोशिश की. जिसके बाद हालात बिगड़ गए और मंच पर ही झड़प हो गई. इसमें विधायक के अंगरक्षक और दो अन्य लोग घायल हो गये.

इसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी ने विधायक को वहां से निकाला. जिसके बाद दोनों पक्ष बरकाकाना ओपी पहुंचे. थाने के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच तनाव रहा और मारपीट की स्थिति बनी रही. किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया गया और बवाल रोका गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर, भदानीनगर थाना सहित बरकाकाना ओपी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

विधायक अंबा प्रसाद करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बैठी रहीं. उन्होंने घटना में घायल अंगरक्षक और अन्य लोगों के आवेदन पर मामला दर्ज कराया और खुद ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयीं.

ये भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में घायलों को देखकर अस्पताल छोड़ भागे डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी! दो बच्चों समेत तीन की मौत

Misbehave with Amba Prasad