राजद सुप्रीमो लालू यादव के बाद मीसा भारती (Misa Bharti) ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा खुला है. नीतीश हमारे गार्जियन हैं और वे जब आना चाहेंगे, तब हम स्वागत करेंगे. मीसा ने आगे कहा राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. नीतीश कुमार को किसी भी चीज के लिए आमंत्रण देने की जरूरत नहीं है. वे जब चाहेंगे, तब हमारे साथ आ सकते हैं.
आरजेडी सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) मंगलवार को पटना स्थित राबड़ी आवास में मकर संक्रांति पर आयोजित दही चूड़ा भोज में पहुंची थी. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देने के दौरान ये बातें कहीं। बता दें कि मीसा से पहले लालू यादव भी नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दे चुके हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: 1.6 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगायी डुबकी, घाटों पर उमड़ा जनसैलाब (VIDEO)