एक तरफ से आ रहे थे मंत्री बैद्यनाथ राम तो दूसरी तरफ से आ रहा था रवि किशन का काफिला, दोनों जाम में फंसे

झारखंड सरकार की मईया सामान योजना यात्रा और भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा आमने-सामने दरअसल लातेहार से मईया सामान यात्रा मैं चल रहे मंत्रियों का काफिला जब चंदवा पहुंच तब उधर से भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन रैली करते हुए सांसद रवि किशन भी चंदवा आप पहुंचे अब नजर यह रहा की दोनों तरफ से वीआईपी गाड़ी की कतर लग गई और लगभग आधे घंटे से 45 मिनट तक फंसे रहे मंत्री व सांसद हालांकि अब प्रशासनिक महकमा को यह समझ में नहीं आ रहा था कि पहले किन की गाड़ी को आगे निकल जाए क्योंकि दोनों तरफ से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने विधायक व मंत्री सांसद को सुनने के लिए खड़े थे एक समय ऐसा भी लग रहा था कि कहीं दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं को जाम से मुक्त करने में लगे थे और भीड़ न जाएं हालांकि प्रशासन को दोनों की आने की सूचना थी तब भी ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई क्योंकि यह मंत्री और संसद की सुरक्षा का सवाल था अगर किसी प्रकार की घटना हो जाती तो इसका उत्तरदायित्व कौन होता है.

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *