रांची: राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता (Satyananda Bhogata) रविवार को जिला मुख्यालय के न्यू परिसदन भवन परिसर में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में कल्याण विभाग मद से निर्माण होने वाले सैकड़ों योजनाओं का (Satyananda Bhogata)सांकेतिक रूप से विधिवत शिलान्यास किया।
उक्त शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, मंत्री प्रतिनिधि हारून रशीद विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सुमन, समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Mother’s Day: झारखंड में कमजोर होती जा रही माताएं, आखिर क्यों?