झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर हुए हनी ट्रैप के शिकार ! जानिए पूरा मामला

गढ़वाः प्रदेश सरकार के एक मंत्री और जेएमएम प्रत्याशी को लगातार धमकी मिल रही है. उन्हें लगातार इस बात की धमकी मिल रही है की उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. ये और कोई नहीं बल्कि मिथिलेश ठाकुर हैं, जो हनी ट्रैप या साईबर ठगी के शिकार हो गये.

एक नंबर से मंत्री को वीडियो कॉल करके बार-बार कर परेशान किया जा रहा था. वीडियो कॉल उठाने पर सामने अश्लील वीडियो आया. कॉल कट करने के बाद अब मंत्री को वीडियो वायरल करने की धमकी मिल रही है. इस बात की जानकारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने खुद दी है. वे थाना में शिकायत दर्ज की तैयारी कर रहे हैं.

क्या है मामला

मंत्री और गढ़वा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर ने बताया कि एक नंबर से बार-बार मेरे पास वीडियो कॉल आ रहे थे, मैने जब कॉल उठाया तो उसपर अश्लील वीडियो आने लगा, अश्लील वीडियो को देखकर मैने कॉल को कट कर दिया और साथ उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया. कॉल कट होने के बाद से मेरे पास धमकियां आने लगी. ऐसे कारनामे जो किए जा रहे हैं वो अश्लीलता की हद है.