देश-विदेश में आज कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। मंदिरों में ही नहीं, लोग घरों में भी पूरी श्रद्धा के साथ भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की आराधना कर रहे हैं। ऐसे में झारखंड सरकार में शामिल मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भला कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी पूरे भक्तिभाव के साथ पालने में विराजमान नन्द गोपाल को अपने हाथों से झुलाया। X पर वीडियो जारी करते हुए इस मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने कृष्ण जन्माष्टमी पर आमजन को संदेश भी दिया। उन्होंने लिखा-
‘उनकी बांसुरी की धुन सभी को मोहित कर देती है। हम रुककर सुनते हैं और अपनी सभी चिंताओं को भूल जाने पर मजबूर हो जाते हैं। उनकी दिव्य शक्ति के आगे हम नतमस्तक होते हैं और उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं @INCIndia
उनकी बांसुरी की धुन सभी को मोहित कर देती है। हम रुककर सुनते है और अपनी सभी चिंताओं को भूल जाने पर मजबूर हो जाते हैं। उनकी दिव्य शक्ति के आगे हम नतमस्तक होते हैं और उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏 @INCIndia@INCJharkhand @IYC @@BJP4Jharkhand… pic.twitter.com/8xlb9ibKN7— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 26, 2024
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बसों से उतारकर 23 का नरसंहार, पहले पूछी आईडी फिर उतारा मौत के घाट