झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक सी. पी. सिंह पर जोरदार हमला बोला। मंत्री अंसारी ने सी. पी. सिंह की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दो टूक कहा कि “आप न तो कोई बड़े विद्वान हैं और न ही हिटलर, जो हर मुद्दे पर अपनी टांग अड़ाते हैं।
मंत्री अंसारी ने आगे कहा, “हम आपकी वरिष्ठता और अनुभव का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप सदन में अनर्गल बातें करेंगे। आपका आचरण पूरी तरह से अनुचित है।” उन्होंने विधायक की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मदरसे के बच्चे भी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनते हैं। मैं खुद भी मदरसे में पढ़ा हूं और इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाई की है। ऐसे में आपकी संकीर्ण सोच समाज में गलत संदेश दे रही है।”
मंत्री इरफान अंसारी के इस हमले से सदन में तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जबकि विपक्ष पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आया।