गढ़वा शहर के बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति गढ़वा की ओर से इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम किया गया। इस इफ्तार पार्टी कार्यक्रम में गढ़वा के स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं खेल पर्यटन मंत्री अफिजुल हसन शामिल हुए।
इफ्तार कार्यक्रम 6 बजकर 24 मिनट पर खोला गया। इफ्तार पार्टी कार्यक्रम में बोलते हुए खेल मंत्री अफिजुल हसन ने कहाकि यह हिदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है देश मे बहुत बढ़िया माहौल है तिरंगा यात्रा दिल्ली में निकला है अच्छा लगा। ऐसा नही है कि हम 20 प्रतिशत है और आप 80 प्रतिशत है, अगर हमारा 20 प्रतिशत घर बंद होगा तो , 80 प्रतिशत आपका भी घर बंद होगा केंद्र सरकार की जो नीति है वह कहीं न कहीं अपने देश मे विद्वेष की भावना फैला रही है।
आखिर मंत्री वहीं बात बोल गए जो इस पाक अवसर पर नही बोलना चाहिए था, वहीं गढ़वा के स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहाकि यह देश की एकता की तश्वीर है यह कार्यक्रम हर जगह पर होता है।