स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के एक वीडियो वायरल हो गया, जिस पर बवाल मचा हुआ है। वीडियो एक कार्यक्रम के लाइव वार्तालाप का है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के समर्थन कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं जिससे मंत्री असहज हो जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर सफाई अवश्य दे दी है, लेकिन विवाद तो बढ़ ही गया है।
मामला कुछ यू हैं कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफाइन अंसारी अपने विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा में कार्यकर्ताओं के बीच एक लाइव प्रोग्राम में बैठे थे। तभी कार्यकर्ता मंत्री इरफान अंसारी को कहता है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय हम लोगों को चाहिए, 10 ठो भूमिहार का वोट नहीं है, उसको दे दिया ग्रामीण विकास क्या मतलब है इसका। तभी दूसरा कार्यकर्ता विरोध करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पुतला जलाने की बात करता है।
इस वार्तालाप से असहज हो गये मंत्री इरफान अंसारी कहते है कि ये प्रॉब्लम यहां बोलियेगा या वहां बोलियेगा, यहां कहां बोलते है, वहां बोलिये जहां बोलना है। इस पर एक कार्यकर्ता कहता है कि हमलोग 28 को बोलेंगे। इसके बाद लाइव वीडियो बंद कर दिया जाता है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाता है, जिसे बाद में विवाद बढ़ने पर डिलीट कर दिया जाता है।
बाद में जब वायरल वीडियो को लेकर इरफान अंसारी से जब पूछा गया तो उन्होने कहा कि मैने कुछ भी नहीं कहा है। ये तो कार्यकर्ता अनाप-शनाप बक रहे थे। मैने कार्यकर्ताओं को काफी डांटा है। दरअसल, वे लोग अबुआ आवास की मांग कर रहे थे और किसी ने इस वीडियो को क्रॉप करके वायरल कर दिया था।
बता दें कि इरफान अंसारी के हेमंत सोरेन की पिछली सरकार में ग्रामीण विकास विभाग था, जो कि इस बार दीपिका पांडे सिंह को दे दिया गया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड : 19 जिलों में वन क्षेत्र बढ़ा, लातेहार में सबसे अधिक तो देवघर में सबसे कम