मंत्री चंपाई सोरेन ने की समीक्षा बैठक, जिंदल के अधिकारियों को लगाई फटकार

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नगर विकास विभाग के अधीन संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. शनिवार को आदित्यपुर सुवर्णरेखा परियोजना ईचा कॉम्पलेक्स परिसर में की गई बैठक में  जल संशाधन मंत्री चंपाई सोरेन मौजूद थे. बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल, सीवरेज समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई.

जलसंकट का छाया रहा मुद्दा

बैठक में पेयजल का मुद्दा छाया रहा. आदित्यपुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने वाली एजेंसी जिंदल के अधिकारियों को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बैठक में फटकार लगाई. मंत्री ने एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को समय पर पूरा करें.

बस्ती के लोगों ने जलसंकट का दुखड़ा रोया

बैठक के बाद जल संकट से जूझ रहे सालडीह बस्ती, मांझीटोला, दिन्दली  बस्ती से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पानी की समस्या को लेकर गुहार लगाने पहुंची थी. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया की बस्तियों में समुचित पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, मंत्री के आप्त सचिव चंचल गोस्वामी, गुरु प्रसाद महतो, पेयजल एवं सीवरेज एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढें: प्रेमिका के मोबाइल ने खोला हत्या का राज ! गिराफ्तार प्रेमी ने जो बताई हत्या की वजह सुन सभी हुए हैरान