आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा (Chamra Linda) ने सोमवार को रांची के कमड़े स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में जाकर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि वहां तय मेन्यू का अनुपालन नहीं हो रहा था. इससे नाराज होकर मौके पर ही मंत्री चमरा लिंडा (Chamra Linda) ने आयुक्त को फोन कर खाद्य सामग्री देने वाली आदर्श एंटरप्राइज को तत्काल ब्लैक लिस्ट करने तथा प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए .
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : मकर संक्रांति और महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, भक्तों का लगा तांता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम