गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) और जुस्को के कैप्टेन धनंजय मिश्रा दुमुहानी स्वर्णरेखा घाट पहुंचे, 2 पोकलेन, 2 जेसीबी, 2 हाइवा और 1 ग्रेडर मशीन के साथ 50 से ज्यादा लेबर भी पहुंचे थे. स्वर्णरेखा आरती मंडप के तटीय क्षेत्र के समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया है, उसके पहले साफ सफाई का कार्य भी किया गया. ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्णरेखा आरती मंडप की निगरानी स्वयं मंत्री कर रहे हैं.
विभिन्न जन योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी
इस अवसर पर उन्होंने (Banna Gupta) बताया कि जमशेदपुरवासियों की सुविधा के लिए इस तट पर विभिन्न जन योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी. इसके तहत आरती मंडप घाट, छठ घाट, बैठने के लिए बेंच, टहलने के लिए वॉक पथ, पौधरोपण, स्नानघर, मुंडन मंडप, शौचालय, विधुत व्यवस्था, शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा.इसके साथ ही हवन कुंड, कचड़ा निष्पादन एरिया,एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, पुजारियों और पुरोहितों के लिए कक्ष समेत विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत योजनाओं पर कार्य किया जायेगा.
ये रहे उपस्थित
दौरे मे मंत्री बन्ना गुप्ता(Banna Gupta), जुस्को के कैप्टेन धनंजय मिश्रा, स्वर्णरेखा योजना के रविकांत चौधरी, सुजीत पाण्डेय, JNAC के पदाधिकारी, ओम प्रकाश सिंह, गुड्डू गुप्ता,संजय ठाकुर, बिलाल गुफरानी, सुनील गुप्ता, अशोक चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : Rojgar Mela 2023: 2023 का पहला रोजगार मेला शुक्रवार को, 71000 युवाओं को पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र