Hazaribagh News: हजारीबाग में उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया. वहीं, चालक और उपचालक के साथ मारपीट की गई है. घटनास्थल पर अपराधियों ने फायरिंग भी की है. घटना के बाद से हाइवा मालिकों और चालकों में भय उत्पन्न हो गया है. घटना के पीछे का कारण क्या है, किन गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है, इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. अपराधियों के धर पकड़ को लेकर गश्ती भी तेज कर दी गई है.
दरअसल, केरेडारी टंडवा मुख्य पथ पर स्टाफ होटल से थोड़ा आगे एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से कोयले की ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. करीब 8 से 9 की संख्या में उग्रवादियों ने 30 सितंबर को घटना को अंजाम दिया है. हालांकि घटना किस संगठन ने की है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 29 सितंबर को केरेडारी पुलिस ने बीकेएस तिवारी ग्रुप सुप्रीमो रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी के घर किए गए कुर्की जब्ती के विरोध में इस घटने को अंजाम दिया गया है. चार दिन पहले भी हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कार्यालय में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: PM Modi हजारीबाग से देश को देंगे 83,300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात
Hazaribagh News