ओरमांझी में उग्रवादियों ने मचाया तांडव, क्रशर प्लांट पर खड़े दो हाईवा में लगाई आग, मजदूर से मारपीट

Ranchi News

Ranchi News: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा गांव में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां एक क्रशर साइट पर उग्रवादियों ने न केवल मजदूर से मारपीट की, बल्कि दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हमले के पीछे 10 उग्रवादियों का एक समूह था, जो टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। ये उग्रवादी NEPL कंपनी के क्रशर साइट पर पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूर पर हमला बोल दिया। इसके बाद एक हाइवा और एक पोकलेन मशीन को आग लगा दी गई। हमलावर छोटे हथियारों से लैस थे, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें: रांची के एक होटल में प्रेमिका के साथ ठहरा था युवक, आज मिली लाश, इलाके में सनसनी