समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

META ने भी किया प्रीमियम वेरिफिकेशन का ऐलान, फेसबुक पर अब सबको मिलेगा ब्लू टिक

image source : social media

ट्विटर की तरह मेटा (META)  ने भी प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस (Premium Verification Service) का ऐलान कर दिया है.यानी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वेरिफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे। वेब के लिए इसकी कीमत 11.99 डॉलर (993 रुपये) और आईओएस के लिए 14.99 डॉलर (1241 रुपये) निर्धारित की गई है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होगी सर्विस

कंपनी (META) के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसका एलान किया। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते यह सर्विस पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी। अन्य देशों में जल्द ही यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी। यूजर्स अपने सरकारी पहचान पत्र के जरिए अकाउंट सत्यापित करा सकेंगे। इसके एवज में यूजर्स के अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। हालांकि, भारत में यी सर्विस कब से शुरू होगी? इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

ट्विटर पहले ही कर चुका है एलान

META के पहले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने हाल ही में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को लॉन्च किया था। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे। वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान भी जारी किया था। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है। बता दें कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था।

पहले इन शहरों में लॉन्च हुई थी सर्विस

कंपनी ने सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूके, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस को शुरू किया था। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा था कि गूगल के एंड्रॉयड यूजर्स और आईओएस यूजर्स ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन 11 डॉलर (करीब 900 रुपये) में खरीद सकेंगे।

 ये भी पढ़ें : Bigg Boss 16 विनर MC Stan के आगे फेल हुए शाहरुख खान, तोड़ा इंस्टा लाइव रिकॉर्ड

 

Related posts

Deoghar Ropeway Accident: देवघर में रेस्क्यू ऑपेरशन खत्म, ट्रॉली में फंसे 48 लोगों में से 46 लोगों की बचाई गई जान, 46 घंटे चला रेस्क्यू

Sumeet Roy

अदालत परिसर में हुई हर्ष फायरिंग की प्रशासनिक जांच करायेगा झारखंड हाईकोर्ट

Pramod Kumar

Jamshedpur: अधिग्रहण करार के बाद भी इस्तेमाल नहीं की जा रही भूमि रैयत को वापस करने का आदेश

Pramod Kumar